4 अक्टूबर को टाटा अपनी नई माइक्रो एसयूवी पंच को करने वाली लाॅन्च PC:- Cartoq
भारत की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी टाटा कल यानी सोमवार को अपनी गाड़ी को मार्केट में पेश करने जा रही है। 4 अक्टूबर को टाटा अपनी नई माइक्रो एसयूवी पंच को लाॅन्च करने वाली है। बता दें कार की बुकिंग की प्रक्रिया इस समय भी जोरों शोरों पर है। काफी ग्राहक इस गाड़ी को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।
कल माइक्रो एसयूवी पंच के साथ ही टाटा मोटर्स सेगमेंट में प्रवेश करने जा रहा है। महिंद्रा की बात की जाए तो इस समय कंपनी के पास मारुति सुजुकी, केयूवी 100 और सी3 है। टाटा सफारी हैरियर की तरह ही इस कार के प्रोजेक्टर हेडलैंप का उपयोग किया गया है। लोकप्रिय कार सफारी की तरह ही इसके फ्रंट हैरियर को डिजाइन किया गया है। रियर प्रोफाइल के बारे में देखा जाए तो इसमे ऐरो-शेप्ड रैपराउंड-टेललाइट्स को चुना गया है। जिससे कि इस की इसकी आकृति काफी बेहतरीन प्रतीत होती है।
प्रीमियम लुक के साथ इस टाटा पंच माइक्रो एसयूवी के दरवाजे तकरीबन 90 डिग्री के एंगल पर खुलते हैं। टाटा मोटर्स ने जानकारी साझा की है कि इस कार में कई टेरेन मोड होंगे। आज टाटा की वेबसाइट पर जाकर इसके कलर ब्लैक और ग्रे डुअल-टोन थीम को अलग अलग एंगल से देख सकते है।
इसी के साथ टाटा आपको एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक मल्टी-फंक्शनल फ्लैट-बाॅटम स्टीयरिंग व्हील और हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसी सुविधाएं एक बेहतरीन कीमत पर दे रहा है। फिलहाल के लिए देखा तो कीमत के बारे में सटीक अंदाजा लगाना किसी के लिए भी आसान नहीं रहेगा। लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इस कार की कीमत 4 से 5 लाख रख सकती है। यह कीमत इसकी शुरुआती कीमत रहेगी। इससे ऊपर के मॉडल के लिए ग्राहकों को अलग से भुगतान करना होगा। टाटा की शानदार कार के बारे में कल सब स्पष्ट हो जाएगा।
More Stories
Oppo Reno 7 5G, Reno 7 Pro 5G लॉन्च: स्पेक्स, फीचर्स, कीमत और जानने के लिए सब कुछ
नीति आयोग हेल्थ इंडेक्स में केरल ने मारी बाजी, उत्तर प्रदेश नीचे
आईएएस ऑफिसर ने कन्यादान पर कही ये बातें