
सालों से चला आ रहा क्रिकेट लीग मुकाबले का 13वा सीजन यूएई में एक बार फिर से शुरू हो गया है। कोरोना के कारण भारत में हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बीच में रोकना पड़ा था। जिसके कारण क्रिकेट फैन्स भी मायूस हो गए थे।
भारत में कोरोना का संकट देखते हुए बीसीसीआई ने IPL 13 को यूएई में कराने का निर्णय लिया जिसका पहला मुक़ाबला बीते कल यानी 19 सितम्बर को शाम 7 बजे शुरू हुआ।
कल का मुकाबला धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस से था। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए, टीम की धीमी शुरुआत रही। लेकिन रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक से चेन्नई ने सम्मानजनक स्कोर बनाया।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की टीम 136 रन ही बना पाई। जिससे चेन्नई को शानदार जीत मिली।
IPL दुबई, शारजाह, अबु धाबी में खेला जाएगा। आज शाम में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला इयोन मोरगन की कोलकाता नाइट राइडर्ज़ से है। ये मुक़ाबला बहुत ही दिलचस्प होने वाला है वो इसलिए भी कि ये सीज़न बतौर कप्तान विराट कोहली अपना आखिरी IPL खेलेंगे।
कोहली ने T20 की कप्तानी छोड़ने के फैसले के साथ साथ IPL की भी कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है।
More Stories
IPL2020: यहां जाने किन खिलाड़ियों ने अपने आप को आईपीएल के इस संस्करण से दूर रखा है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में फैला Omicron, अस्पताल में भर्ती अभी भी कम
शुरू हुआ भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका से क्रिकेट मुकाबला