
दुबई में कल भारत में अपना पहला मैच खेला, यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ था। जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए जिस को भारत ने 19 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ़ से सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजों का प्रदर्शन भारत के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज़ कुछ ख़ास साबित नहीं हुए लेकिन जॉनी बेयरस्टो,लिविंग स्टोन और मोईन अली की पारियों ने इंग्लैंड को एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया।भारत की तरफ़ से गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए तो वहीं भुवनेश्वर कुमार फीके दिखे। भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 54 रन दिए बिना किसी विकेट लिए काफ़ी महंगे साबित हुए।
भारत ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन से ओपनिंग कराई,ओपनिंग करने के के एल राहुल और ईशान किशन आए जिन्होंने भारत को एक बेहतरीन शुरुआत दी।
एक नज़र इधर भी:- Google Pixel 6, Pixel 6 Pro आज होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
KL राहुल ने 200 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 24 गेंदों में 56 रन बनाए और इशांत किशन ने 46 गेंदों में 70 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट ले लिया। ऋषभ पंत ने भी भारत के लिए आतिशी पारी खेली और महज 14 गेंदों में 29 रन बना डाले।
दुबई के स्टेडियम में दूसरी पारी में भारत को ड्यू फैक्टर की मदद मिली जिससे इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को ख़ासा तकलीफ झेलनी पड़ी लेकिन भारत के गेंदबाज़ जो पहली पारी में गेंदबाज़ी की उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा।
भारत अपना दूसरा वॉर्मअप मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलेगा।कप्तान विराट कोहली ने यह साफ़ कर दिया कि वो ओपनिंग करने नहीं आएंगे बल्कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे,भारत की तरफ़ से विश्व कप मुक़ाबलों में KL राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। भारत का पहला विश्व कप मुक़ाबला पाकिस्तान के ख़िलाफ़ है जो की 24 अक्टूबर को होगा।
More Stories
IPL2020: यहां जाने किन खिलाड़ियों ने अपने आप को आईपीएल के इस संस्करण से दूर रखा है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में फैला Omicron, अस्पताल में भर्ती अभी भी कम
शुरू हुआ भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका से क्रिकेट मुकाबला