
शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन खान पर NCB की हुई कार्रवाई के खिलाफ भड़के हुए लोगों ने NCB पर साधा निशाना। कई लोगों ने आरोप लगाते हुए बोला की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिर्फ़ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को टारगेट कर रही है।
मीडिया ने जब यह सवाल NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे से किया तब उन्होंने इसका साफ़ इनकार किया और कहा की हमारी यूनिट में 12 से अधिक के ऋणों का भंडाफोड़ किया है जिसमें 300 से ज़्यादा पेडलर्स और सप्लायर को गिरफ्तार भी किया गया है।
आपको बता दें कि समीर वानखेडे वही इंसान है जिन्होंने आर्यन ख़ान समेत सात लोगों को क्रूस पार्टी से ड्रग्स के चक्कर में गिरफ्तार किया था और उस पार्टी का भंडाफोड़ किया था।
वानखेड़े ने बात करते हुए मीडिया से बताया कि “इस साल लगभग 94 मामले मुंबई से और 12 गोवा से हैं। 300 से अधिक पेडलर्स और सप्लायर को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें 12 प्रमुख गिरोहों का भंडाफोड़ करना, मुंबई और गोवा में मिनी-लैब को खत्म करना शामिल है। ये मामले बड़े पैमाने पर व्यावसायिक मात्रा वाले हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि वह क़ानून के दायरे में रहकर सब काम करते हैं और हमारा काम ड्रग सिंडिकेट को पूरी तरीके से नष्ट करने का है।
More Stories
हिजाब विवाद पर बंद रहेंगे कर्नाटक हाई स्कूल, कॉलेज और अन्य बड़ी ख़बरें
तमिलनाडु विधानसभा ने NEET के छात्रों से संबंधित किया यह विधेयक पारित
कश्मीर ट्वीट पर विवाद के बाद पीयूष गोयल ने हुंडई पर कहा यह