हर साल की तरह इस साल भी TIME ने जारी किए वो कुछ चुनिंदा नाम जिनका प्रभाव किसी ना किसी तरह से दूसरे लोगों पर पड़ा है। इन में नेता, आर्टिस्ट, उद्द्योगपती आदि के नाम भी शामिल होते हैं।
2021 की जारी हुई इस लिस्ट में चार भारतीयों के नाम शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीरम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अदार पूनावाला ऐसे तीन नाम हैं जिनको सभी जानते होंगे लेकिन मंजूषा पी कुलकर्नी वो चौथी ऐसी भारतीय हैं जो TIME मैगज़ीन में शामिल हुई हैं।
मंजूषा अमेरिका के यूसीएलए में लेक्चरर हैं तथा कोविड के बाद उन्होंने ‘Stop AAPI Hate’ संगठन की खोज की जो ऐशियन अमेरिकन और पैसिफ़िक समूह के बढ़ते नफ़रत के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाता है।
More Stories
हिजाब विवाद पर बंद रहेंगे कर्नाटक हाई स्कूल, कॉलेज और अन्य बड़ी ख़बरें
तमिलनाडु विधानसभा ने NEET के छात्रों से संबंधित किया यह विधेयक पारित
कश्मीर ट्वीट पर विवाद के बाद पीयूष गोयल ने हुंडई पर कहा यह