
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कमर कास ली है, पिछली बार की असफलता के बाद केजरीवाल इस बार मैदान में रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य के वादों के साथ उतरे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए गोवा के लिए 13 वादे किए, बेरोज़गारों को बेरोज़गारी भत्ते से ले कर लोहे की खुदाई तक वो सब करेंगे। गोवा में साल 2018 से खुदाई बंद है जिसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा की हमारी सरकार बनने के 6 महीने के अंदर अंदर वो ये वापस शुरू कर देंगे।
एक नज़र इधर भी:- पंजाब विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों का किया ऐलान
आम आदमी पार्टी के ये 13 वादे कुछ इस प्रकार हैं:
- रोज़गार: आप ने सबको रोजगार देने का वादा किया है और अगर जिन्हें रोज़गार नहीं मिलता है उन्हें 3000 रुपए प्रति माह भत्ता मिलेगा।
- खुदाई: सरकार के बनने के 6 महीनों के अंदर अंदर गोवा में खुदाई शुरू करवा दी जाएगी।
- ज़मीनी अधिकार: जिनको सालों से उनकी ज़मीन का अधिकार नहीं मिला है, 6 महीने में सरकार उनको उनका अधिकार देगी
- शिक्षा: राज्य में बेहतर शिक्षा लाएँगे और सभी बच्चे पढ़ाई कर पाए इसलिए शिक्षा मुफ़्त करेंगे
- स्वास्थ्य: दिल्ली की तरह हर वार्ड में मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएँगे और मुफ़्त में इलाज होगा
- भ्रष्टाचार: राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे
- महिलाओं को भत्ता: 18 साल से ज़्यादा की उम्र की सभी महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा
- कृषि विभाग: राज्य में किसानी कैसे बेहतर करे इसके लिए किसानों से बातचीत की जाएगी
- व्यापार: सरकार बनने के बाद व्यापार में वृद्धि कराएँगे
- पर्यटन: गोवा में पर्यटन पर बढ़ावा दिया जाएगा ताकि रोज़गार बढ़े।
- मुफ़्त बिजली: 24 घंटे राज्य में बिजली रहेगी वो भी बिल्कुल मुफ़्त।
- मुफ़्त पानी: लोगों को पानी की कोई दिक़्क़त नहीं होगी, 24 घंटे पानी मिलेगा।
- बेहतर सड़कें: सड़कों को बेहतर बनाया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने ये 13 वादे कर के बोला की इससे गोवा का भविष्य उज्ज्वल होगा। राज्य में 40 विधानसभा सीटों पर 14 फ़रवरी को चुनाव होने हैं।
More Stories
हिजाब विवाद पर बंद रहेंगे कर्नाटक हाई स्कूल, कॉलेज और अन्य बड़ी ख़बरें
तमिलनाडु विधानसभा ने NEET के छात्रों से संबंधित किया यह विधेयक पारित
कश्मीर ट्वीट पर विवाद के बाद पीयूष गोयल ने हुंडई पर कहा यह