
देर रात से शुरू हुई बारिश ने हैदराबाद वासियों को संकट में डाल दिया है, शहर में सड़क टापू बन चुकी है और लोग जल भराव से परेशान हैं।
एक दिन में 10-12 सेंटी मीटर के क़रीब हुई बारिश में लोगों का जीना बेहाल कर दिया है,इसी बीच ख़बर यह है कि दो लोग बारिश के कारण बह गए। पुलिस प्रशासन उन दोनों व्यक्तियों की खोज में जुटा हुआ है।
बारिश से स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है क्योंकि पानी भरता ही जा रहा है। हैदराबाद और तेलंगाना में पिछले साल भी ठीक ऐसे ही भारी बारिश हुई थी, सितंबर अक्टूबर के महीने में पिछले साल भी लोगों को ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ा था।
पिछले साल और इस साल की हालत देखते हुए लोगों ने अपना ग़ुस्सा भी जताया है कि प्रशासन ने पिछले साल से कोई सबक़ नहीं लिया और कोई भी विकास कार्य नहीं किया। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में हैदराबाद,तेलंगाना,गुजरात,राजस्थान,मध्यप्रदेश,केरल में बारिश के आसार रहेंगे
More Stories
हिजाब विवाद पर बंद रहेंगे कर्नाटक हाई स्कूल, कॉलेज और अन्य बड़ी ख़बरें
तमिलनाडु विधानसभा ने NEET के छात्रों से संबंधित किया यह विधेयक पारित
कश्मीर ट्वीट पर विवाद के बाद पीयूष गोयल ने हुंडई पर कहा यह