
पुणे नगर निगम (पीएमसी) के जल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार यानी 11 नवंबर को पुणे कैंप, कोरेगांव पार्क, मुंडवा, खराडी और वानोवरी क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी।
एक नज़र इधर भी:- असम के कछारी में महिला से बलात्कार करने व मारने की कोशिश, दो गिरफ्तार
इसी को लेकर विभाग ने सोमवार को प्रेस नोट जारी किया। ये क्षेत्र छावनी जल शोधन संयंत्र पर निर्भर हैं। पीएमसी के रूप में छावनी जल शोधन संयंत्र में बिजली का काम किया जाएगा इसलिए गुरुवार को इन क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित होगी।
पुणे स्टेशन क्षेत्र, मुला रोड, ताडीवाला रोड, रेस कोर्स क्षेत्र, कोंढवा, हडपसर, मोहम्मदवाड़ी, कालेपदल, सोलापुर रोड और सातवाडी क्षेत्र अन्य क्षेत्र हैं जहां पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।
More Stories
हिजाब विवाद पर बंद रहेंगे कर्नाटक हाई स्कूल, कॉलेज और अन्य बड़ी ख़बरें
तमिलनाडु विधानसभा ने NEET के छात्रों से संबंधित किया यह विधेयक पारित
कश्मीर ट्वीट पर विवाद के बाद पीयूष गोयल ने हुंडई पर कहा यह