Raipur:- भीषण आग लगने की घटना
रायपुर जो छत्तीसगढ़ की राजधानी है वहां के एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने से आसपास के इलाकों में हलचल मच गई। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी मिलते ही आसपास के घर और दुकान खाली कराए गए।
सूत्रों के मुताबिक रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास राजीव गांधी चौक स्थित एक इंजीनियरिंग और रायपुर पाइप सेंटर कंपनी में यह घटना घटी। सूचना मिलते ही फैक्ट्री के मालिक एवं स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया।
इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की कतार लग गई। जिन्होंने घंटों कोशिशों के बाद भीषण आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास राजीव गांधी चौक के पीछे स्थित एक पाइप की दुकान के तीसरे माले पर यह भीषण आग लगी पर अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।
सूत्रों के मुताबिक की आशंका जताई जा रही है की गणेश विसर्जन के दौरान पटाखों की चिंगारी यों की वजह से यह घटना हुई है। पुलिस अभी मामले की पूरी जांच कर रही है इस भीषण घटना में लाखों के माल का नुकसान हुआ है ।
More Stories
हिजाब विवाद पर बंद रहेंगे कर्नाटक हाई स्कूल, कॉलेज और अन्य बड़ी ख़बरें
तमिलनाडु विधानसभा ने NEET के छात्रों से संबंधित किया यह विधेयक पारित
कश्मीर ट्वीट पर विवाद के बाद पीयूष गोयल ने हुंडई पर कहा यह