
जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी आम जनता को अपना निशाना बना रहे हैं। रविवार को भी आतंकवादियां ने गैर-स्थानीय लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया है। दक्षिण कश्मीर में स्थित कुलगाम जिले में आतंकियों ने 24 घंटो भीतर फिर से एक हमले को अंजाम दिया है। इस हमले दो बिहार के रहने वाले मजदूर अपनी जान गवां चुके हैं।
इसके अलावा एक व्यक्ति इस फायरिंग में घायल हो चुका है। बीते दिनों में भी इस तरह का ही हमला अरविंद कुमार पर किया गया था। लेकिन इस गोलीबारी में उत्तर प्रदेश के रहने वाले सगीर अहमद पर भी गोलियां चलाई गई। जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
आज के हुए इस आतंकियों के हमले में बिहार के रहने वाले राजा और जोगिंदर की मौत हो गई। वहीं चुनचुन देव इस गोलीबारी में घायल हुए हैं। जुम्मू-कश्मीर की पुलिस ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि वानपोह इलाके में इस घटना में आतंकी इन मजदूरो कें कमरों में घुस गए। जिसके बाद इन गैर स्थानीय मजदूरों पर ताबड़ तोड़ फायरिंग कर दी। वहां पर तीन मजदूरों में से दो की वहीं पर गोली लगने और ज्यादा खून बहने से मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल के इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। इसी के साथ अज्ञात आतंकियों की खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों के साथ साथ बिहार व यूपी के नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
इस तरह के हमलों के बाद से ही घाटी में सेना ने आतंकियों के सीधा एनकाउंटर करने के निर्णय को ले लिया है। आम नागरिकों में इस समय काफी चिंता का माहौल है। केंद्र सरकार की सहायता से जम्मू कश्मीर की पुलिस इन अपराधियों को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाने में लगी हुई है। देशभर में इन आतंकियों के प्रति गुस्से का माहौल बना हुआ है।
More Stories
हिजाब विवाद पर बंद रहेंगे कर्नाटक हाई स्कूल, कॉलेज और अन्य बड़ी ख़बरें
तमिलनाडु विधानसभा ने NEET के छात्रों से संबंधित किया यह विधेयक पारित
कश्मीर ट्वीट पर विवाद के बाद पीयूष गोयल ने हुंडई पर कहा यह