
मध्यप्रदेश के ग्वालियर और मोरेनो में पाँच लोगों ने मिलकर दो सेक्स वर्करों की हत्या कर दी।यह दोनों हत्याओं को अंजाम बीते 10 दिनों में दिया गया,पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
एक दंपत्ति जिनकी पहचान बंटू और ममता भदौरिया के नाम से हुई है उनकी 17 सालों की शादी में बच्चा नहीं हो रहा था जिसकी वजह से वो दोनों एक तांत्रिक के पास गये और उस तांत्रिक ने किसी इंसान को मारने की विधि बताई जिसके बाद उनको बच्चा हो जाएगा। दोनों ने इस बात की चर्चा बंटू की बहन और उसके लिव इन पार्टनर नीरज से की जिसके बाद नीरज ने कहा कि मैंने ऐसा हिंदी फ़िल्मों में देखा है और एक सेक्स वर्कर को मारने की बात कही क्योंकि उनके लिए कोई पूछताछ नहीं करेगा और किसी को उन लोगों पर श़क नहीं होगा।
बंटू और नीरज ने मिलकर सराय चोला इलाके में दिनांक 13 और 14 में एक सेक्स वर्कर को मारा जिसके बाद उसका शव लेकर तांत्रिक के पास गए लेकिन उस तांत्रिक ने दावा किया कि यह शव उनके कोई काम का नहीं है क्योंकि इससे शरीर पर बहुत सारी चोटों के निशान हैं और उन दोनों को किसी दूसरे आदमी को मारने के लिए कहा जिसके बाद 20 अक्टूबर को उन दोनों ने मिलकर एक दूसरी सेक्स वर्कर को बुलाया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
यह मामला तब सामने आया जब पुलिस को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के सामने उस सेक्स वर्कर का शव मिला जिसकी कॉल डिटेल और CCTV फ़ुटेज देखने के बाद पुलिस ने नीरज परमार को गिरफ़्तार किया और नीरज ने पुलिस के सामने अपना जुर्म क़बूला और पूरी कहानी बतायी। नीरज ने बताया कि जब वो घंटों के घर से उस की लाश तांत्रिक के पास लेकर जा रहे थे बाइक से वह लाश IITM के पास गिर गई और वो दोनों डर के मारे भाग गए।
इसी बीच पुलिस को यह जानकारी मिली कि मुरैना से 25 साल की सेक्स वर्कर काफ़ी दिनों से लापता है जिसके बाद छानबीन करने पर पता चला कि इसकी भी हत्या बंटू और नीरज ने 14 तारीख़ को कर दी है।
धारा 302 के तहत पुलिस ने बंटू भदौरिया, उसकी वाइफ़ ममता भदौरिया, बहन मीरा रजावत और उसको लिव इन पार्टनर नीरज यादव के साथ साथ तांत्रिक गिरवर यादव को गिरफ़्तार कर लिया है,पुलिस तांत्रिक से पूछताछ कर रही है कि कहीं इससे पहले ऐसे कारनामों को अंजाम नहीं दिया है।
More Stories
हिजाब विवाद पर बंद रहेंगे कर्नाटक हाई स्कूल, कॉलेज और अन्य बड़ी ख़बरें
तमिलनाडु विधानसभा ने NEET के छात्रों से संबंधित किया यह विधेयक पारित
कश्मीर ट्वीट पर विवाद के बाद पीयूष गोयल ने हुंडई पर कहा यह