
इंदौर के बाद छतरपुर से एक डांसिंग गर्ल का वीडियो वाइरल हुआ है। हालांकि, इस वीडियो में युवती सड़क के बजाए मंदिर के गेट के सामने डांस करती हुई दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद इसके विरोध में बजरंग दल उतर आया है। बजरंग दल का कहना है कि हमारी हिंदू संस्कृति को नाम खराब करने वालों के लिए समाज में रहने के लिए कोई स्थान नहीं है।
यह वीडियो छतरपुर में स्थित जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा है। यह युवती भी यहीं पास ही रहती है, जिसका आरती साहू है। वीडियो में साउंड में सेकेंड हैंड जवानी गाना बज रहा है, जिस पर डांसिंग गर्ल मंदिर के गेट पर डांस करती हुई दिखाई दे रही रही है। जानकारी के अनुसार पता चला है कि वह इन वीडियो को अपने इंस्टाग्राम रील्स पर अपलोड करती है। इस युवती के 25 लाख से अधिक फॉलोवर हैं।
छतरपुर के मंदिर के महंत भगवानदास जी ने कहा कि मैनें वह वीडियो देखी है और यह बहुत ही गलत है। इस तरह का नृत्य करके लोग खुद की इच्छा पूरी करते हैं। मठ, मंदिर और आश्रम को बदनाम न किया जाए। ऐसे लोगों पर उचित कानूनी कार्र्वाई होनी चाहिए। बजरंग दल ने अपने बयान में कहा कि ऐसी लड़कियां समाज को गन्दगी फ़ैलाने का कार्य कर रही हैं। हिंदू संस्कृति को बदनाम करने वालों को समाज में रहने का अधिकार नहीं है।
वीडियो के वायरल होते ही उसका विरोध शुरू हो गया, इसके बाद वीडियो बनाने वाली युवती का का एक जवाब आया है। आरती साहू का कहना है कि वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसका विरोध किया जाए। यह वीडियो पूरी सभ्यता से बनाया गया है, उसमें कुछ भी अश्लीलता नहीं दर्शायी गयी है। वीडियो शूट के दौरान मैं पूरी ड्रेस में थी।
Newsmintindia great 👍👍
Right or left two thought