
केरल में बारिश का कहर लगातार जारी है। यहां दक्षिण और मध्य केरल में लगातार हो रही बारिश से कई हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है। मौत के आंकड़े बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि बहुत सारे लोग लापता है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की । प्रधानमंत्री ने उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से मदद का आश्वासन दिया। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 11 टीमें एवं तीनों सेनाएं भी लगी हुई है। थलसेना, नौसेना और वायुसेना रेड अलर्ट वाले इलाकों में राहत सामग्री बांट रहे हैं और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचा रहे हैं।
एक नज़र इधर भी:- कश्मीर में फिर शुरू हुई टारगेट किलिंग, आतंकियों ने दो बिहारी मजदूर को बनाया निशाना
केरल की सभी मुख्य नदियां उफान पर हैं। पंपा, मनीमला और अचनकोविल जिन भी जिलों से गुजरती हैं उनको रेड अलर्ट कर दिया गया है। नदी किनारे बसे हुए निवासियों को प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविर मैं सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है। राज्य सरकार लोगों को आश्वासन दे रही है कि सारी तैयारी कर ली गई है।
More Stories
हिजाब विवाद पर बंद रहेंगे कर्नाटक हाई स्कूल, कॉलेज और अन्य बड़ी ख़बरें
तमिलनाडु विधानसभा ने NEET के छात्रों से संबंधित किया यह विधेयक पारित
कश्मीर ट्वीट पर विवाद के बाद पीयूष गोयल ने हुंडई पर कहा यह