
तीसरी लहर की चपेट में है देश
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज हुए है, कोरोना संक्रमण की पॉज़िटिव दर बढ़ कर 10.21% प्रतिशत हो गयी है जो की चिंता की बात है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron ने भी लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। पूरी दुनिया में Omicron के अब तक 3,627 मामले दर्ज हुए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामले इस वजह से भी चिंता का विषय बने हुए हैं क्योंकि दूसरी लहर में कोरोना से सारे अस्पताल भर गए थे और मरीज को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। इससे बचने के लिए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन लगना शुरू कर दिया है, दूसरी लहर जैसी नौबत ना आए इसके लिए सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है।
लोगों से कोरोना गाइडलाइन्स के नियमों का पालन करने की अपील की है। अगले महीने से देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव भी शुरू होने वाले हैं जिसको मद्देनज़र रखते हुए चुनाव आयोग ने शनिवार को कई अहम फैसले भी लिए है।
रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध
चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक सभी रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है और सभी पोलिंग कर्मचारियों का बूस्टर शाट लगवाना अनिवार्य कर दिया है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने वाले हैं जिनके नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे।
एक नज़र इधर भी:- बुल्ली बाई ऐप मामले में सुल्ली डील्स बनाने वाला आया सामने
आगामी चुनावों को आगे बढ़ाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपील भी की थी क्योंकि कोरोना देश भर में तेज़ी से एक बार फिर फैल रहा है हालांकि अब कोरोना गाइडलाइन्स के अंतर्गत ये चुनाव होंगे।
भारत में कोरोना से निपटने के लिए अभी तक 151 करोड़ 58 लाख कोविड टीकाकरण लग चुके हैं और बच्चों को भी अब कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही साथ फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर को बूस्टर शाट भी लगने शुरू हो जाएंगे।
अभी तक देश में 5,90,611 एक्टिव मामले हैं, और बीते 24 घंटों में 327 मौतें दर्ज की गयी है। न्यूज़ मिनट इंडिया के तरफ़ से आप सभी से अपील है की भीड़ भाड़ वाले इलाके में मत जाएं, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
More Stories
हिजाब विवाद पर बंद रहेंगे कर्नाटक हाई स्कूल, कॉलेज और अन्य बड़ी ख़बरें
तमिलनाडु विधानसभा ने NEET के छात्रों से संबंधित किया यह विधेयक पारित
कश्मीर ट्वीट पर विवाद के बाद पीयूष गोयल ने हुंडई पर कहा यह