
कांग्रेस कार्यसमिति(CWC) की बैठक दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में हुई जहां पर सोनिया गांधी समेत सभी दिग्गज नेता मौजूद थे। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी अभी कांग्रेस की स्थाई अध्यक्ष बनी रहेगी और अध्यक्ष पद का चुनाव 20 सितंबर 2022 को होगा, लेकिन इसका अभी तक औपचारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है।
एक नज़र इधर भी:- रायपुर रेलवे स्टेशन में हुआ ब्लास्ट, सीआरपीएफ के जवान हुए घायल
कार्यसमिति की बैठक में मौजूद सोनिया गांधी जी-23 के नेताओं से नाराज़ दिखीं और उनको फटकार लगाते हुए बोला कि इशारों इशारों में मीडिया के जरिए मुझसे बात न करें जो भी दिक्कतें हैं मुझसे ख़ुद आकर कहें क्यूँकि अगर आपसी मनमुटाव होगा तो आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत कैसे होगी।
भाजपा पर साधा निशाना
बैठक में सोनिया गांधी ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि लखीमपुर घटना बहुत ही निंदनीय है, हमारे के साल 2 साल से आंदोलन कर रहे हैं और सरकार को उनकी सुननी चाहिए और 3 कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए। सोनिया गांधी ने कश्मीर में हो रहे आतंकी हमले का जिम्मेदार केंद्र सरकार को ठहराया और उनसे जवाबदेही माँगी।
बैठक के बाद जी-23 नेताओं के सुर बदले
ग़ुलाम नबी आज़ाद ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनको सोनिया गांधी पर पूरा भरोसा है जबकि उन्होंने भी पत्र लिखकर कांग्रेस कार्यसमिति बैठक बुलाने की बात कही थी और एक स्थाई अध्यक्ष चुने को भी कहा था। इतना ही नहीं वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने तो यहाँ तक कह दिया था कि कांग्रेस में भी कोई अध्यक्ष नहीं है पता नहीं फैसले भी कौन ले रहा है।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया गांधी ने डॉक्टर मनमोहन सिंह की जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की। इस बैठक से पांच नेता रहे नदारद।
More Stories
हिजाब विवाद पर बंद रहेंगे कर्नाटक हाई स्कूल, कॉलेज और अन्य बड़ी ख़बरें
तमिलनाडु विधानसभा ने NEET के छात्रों से संबंधित किया यह विधेयक पारित
कश्मीर ट्वीट पर विवाद के बाद पीयूष गोयल ने हुंडई पर कहा यह