
कोरोना वायरस एक बार फिर उफान पर है और इसकी चपेट में अमेरिका पूरी तरीके से आ गया है, बीते 24 घंटों में यूएस में 11 लाख से ज़्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इतनी तादाद में एक दिन में कोरोना मरीजों का मिलना एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले अमेरिका में 3 जनवरी को सबसे ज्यादा 10 लाख से ऊपर मामले दर्ज हुए थे।
सबसे ज्यादा संख्या के मरीज मिलने के साथ साथ आज यूएस में सबसे ज्यादा मरीज अभी भर्ती हुए हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के कारण अस्पताल में असुविधाएं भी होने लगी हैं, डॉक्टरों को सर्जरी छोड़ कर कोरोना मरीज़ों की देखभाल करनी पड़ रही है यहाँ तक की अस्पताल सर्जरी वाले मरीजों को दाखिल भी नहीं कर रहे हैं। अमेरिका में अब तक कोरोना से संक्रमित 6 करोड़ मरीज मिल चुके हैं।
एक नज़र इधर भी:- तमिलनाडु: कोरोना मामलों में वृद्धि के बावजूद जल्लीकट्टू की अनुमति
टेक्सास शहर में हुई पहली ओमीक्रान से मौत
अमेरिका समेत पूरी दुनिया में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रान वायरस चिंता का विषय बनता जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका में पहली बार मिले इस वेरिएंट ने अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में तेजी से ले रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार इस वेरिएंट से खतरा कम है लेकिन ये फैलता काफी तेज है और इसका परिणाम अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली हर जगह दिख रहा है। अमेरिका में सबसे पहली ओमीक्रान से मौत टेक्सास शहर में हुई थी।
फ़िलहाल, यूएस में 1 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं। लगातार बढ़ते मामले टेस्टिंग की वजह से पता चल रहे हैं लेकिन संख्या में बढ़ोतरी होते रहने के कारण टेस्टिंग किट्स भी काम पड़ने लगे हैं और प्रायोरिटी उन्हें मिल रही जिनके स्वास्थ्य में पहले से कोई दिक्कत हो।
तो वहीं WHO की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ़्रीका में अब ओमीक्रान का कहर काम हो रहा है, पहली बार ओमीक्रान मरीज़ों की संख्या में 29% की गिरावट हुई है।
More Stories
हिजाब विवाद पर बंद रहेंगे कर्नाटक हाई स्कूल, कॉलेज और अन्य बड़ी ख़बरें
तमिलनाडु विधानसभा ने NEET के छात्रों से संबंधित किया यह विधेयक पारित
कश्मीर ट्वीट पर विवाद के बाद पीयूष गोयल ने हुंडई पर कहा यह