
सुरभि गुप्ता (नई दिल्ली)
सीज़न 15 के फिनाले की धमाकेदार शुरुआत
सीज़न 15 के फिनाले में आऐ सभी टॉप प्रतियोगियों के घरवाले और सभी पूर्वप्रतिभागि। फिनाले की शुरुआत में अपने कदम जमाते हुए दिखाई दिए रश्मि देसाई,तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी , प्रतीक सहजपाल, निशांत शर्मा और करन कुंद्रा. इन सभी घरवालों ने किया धमाकेदार नृत्य प्रदर्शन। सबसे पहले फिनाले की रेस से बहार हुई रश्मि देसाई। इसके बाद सीज़न 15 के फिनाले को चार चाँद लगाते हुए दिखाई दिए। पिछले सीज़न्स के विजेता गौहर खान ( सीज़न 7),उर्वशी ढोलकिया (6),गौतम गुलाटी (8) और रुबीना दिलैक(14) एक ज़बरदस्त नृत्य प्रदर्शन और खूब सारी मस्ती के साथ मिला एक सदस्य को 10 लाख लेकर शो छोड़ने का मौका।
सीज़न 15 के फिनाले को आगे बढ़ाते हुए पिछले सीज़न्स के विजेता गए 10 लाख रुपयों से भरा ब्रीफ़केसे लेकर मुख्य घर के अंदर ,बाकि बचे हुए सदस्यों में से किसी एक सदस्य को 10 लाख लेकर सीज़न 15 के फिनाले की रेस से बाहर होने का एक मौका दिया गया, जिसका फायदा उठाते हुए निशांत शर्मा हुए बी.बी 15 की रेस से बाहर हो गए थे।
एक नज़र इधर भी:- संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति कोविंद ने संयुक्त बैठक को किया संबोधित
सिद्धार्त शुक्ला को याद करते हुए हुई सबकी आँखें नम
सीज़न 13 की सदस्य शहनाज़ गिल सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को देने आयी एक प्यार भरी श्रद्धांजलि, कहा की सिद्धार्त शुक्ला सदा ही एक विजेता की तरह सबको याद रहेंगे। सिद्धार्त को याद करके हई सलमान खान सहित सभी की आंखें नम हो गयी थी।
मिले टॉप 3 फ़िनलिस्ट्स
दीपिका पादुकोणे, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा गए अपनी नयी मूवी ” गेहरिया” का प्रमोशन करने मुख्य घर में ,साथ ही साथ वोटो की कमी के कारण शमिता शेट्टी को लाये मुख्य घर से बहार. इसी तरह टॉप 3 में अपनी जगह बनाते हुए दिखे करन कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश।
इस सदस्य को मिली बी.बी 15 की चमचमाती ट्रॉफी
अंत में वोटो की कमी के कारन करन कुंद्रा हुए फिनाले से बाहर, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल को मिला टॉप 2 फ़िनलिस्ट्स बनने का मौका, जिनमे से जनता के भरपूर वोट्स पाकर तेजस्वी प्रकाश ने जीता सीज़न 15 के फिनाले का खिताब।
More Stories
हिजाब विवाद पर बंद रहेंगे कर्नाटक हाई स्कूल, कॉलेज और अन्य बड़ी ख़बरें
तमिलनाडु विधानसभा ने NEET के छात्रों से संबंधित किया यह विधेयक पारित
कश्मीर ट्वीट पर विवाद के बाद पीयूष गोयल ने हुंडई पर कहा यह